एसडीएम व तहसीलदार की अगुवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने छापेमारी कर लिए नमूने
By -Youth India Times
Friday, March 05, 2021
0
Report By- Ashok jaiswal
बलिया। उपजिलाधिकारी व तहसीलदार की अगुवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने नगर स्थित मिठाई व बेकरी की दुकान पर छापेमारी कर जांच के लिए मिठाई आदि के नमूने एकत्रित किए। खाद्य अधिकारियोंकी छापेमारी के चलते नगर की अनेक मिठाई की दुकाने धड़ाधड़ बंद हो गई तथा इस दौरान दुकानदारों में अफर-तफरी की स्थिति रही। जिलाधिकारी अदिति सिंह के निर्देश पर होली पर्व के मद्देनजर नकली खाद्य पदार्थों (मिठाईयों) पर रोकथाम के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी शुरू हो गई हैं। बिल्थरारोड एसडीएम सर्वेश यादव व तहसीलदार जितेन्द्र सिंह की अगुवाई में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक श्रीवास्तव, क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन गिरी ने अपने लाव लश्कर के साथ बिल्थरारोड नगर के इमिलिया मार्ग स्थित वैष्णवी इंटरप्राइजेज नामक बेकरी की दुकान पर छापेमारी कर वहां से केक का एक, क्रीम के तीन, व एक बिस्कुट का नमून जांच के लिए इकट्ठे किये। बाद में छापेमारी दल वहां से वार्ड नं0 11 स्थित कलकता स्वीट हाउस पपहुंची। छापेमारी दल को देखते हुए वहां अफरा-तफरी मच गयी। जांच दल ने वहां सबसे पहले उक्त दुकान के कारखाने का निरीक्षण किया। जांच के दौरान अधिकारी वहां की स्थिति से असंतुष्ट नजर आए। तहसीलदार जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कारखाने की फर्श तक की स्थिति सही नहीं थी। जांच दल ने कारखाने के निरीक्षण के बाद उसकी दुकान पर पहुंचे तथा लाल मोहन, काला जामुन, छेना व संदेश मिठाई के एक-एक सैंपल जांच के लिए के लिए एकत्रित किए। उधर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की छापेमारी की भनक लगते ही नगर की प्रसिद्ध दुकान कैलाश मिष्ठान भंडार (केएमबी) सहित इक्का - दुक्का को छोड़कर नगर की सभी मिठाई की दुकानों के शटर बंद पाए गए। छापेमारी टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित सिंह, चंद्रप्रकाश यादव व नरेन्द्र कुमार भी मौजूद रहे।