आजमगढ़: पुलिस की रडार पर हैं माफिया और गुंडे-बृजभूषण

Youth India Times
By -
0

अपर पुलिस महानिदेशक पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहने का दिया निर्देश
आजमगढ़। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी बृजभूषण द्वारा जनपद आजमगढ़ का वार्षिक निरीक्षण किया गया। कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पंचायत चुनाव और आगामी त्योहारों पर पुलिस प्रशासन को हर तरह से अलर्ट रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में माफियाओं और गुंडे पुलिस प्रशासन के रडार पर हैं। हर गांव में पुलिस अधिकारी से लेकर दरोगा, आरक्षी भ्रमण कर रहे हैं। चुनाव, त्योहारों में गड़बड़ी करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। अवैध असलहों, अवैध शराब का धंधे करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने सवा साल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि पूरे जोन में माफियाओं, कुख्यात अपराधियों की कमर तोड़ दी गई है। 3068 लोगों को गैंगस्टर एक्ट में जेल भेजने के साथ ही माफियाओं की 380 करोड़ की संपत्ति या तो जब्त की गई है या फिर ध्वस्त कर दी गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)