-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। बिलरियागंज थाने की पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपित युवक को गिरफ्तार किया है। बिलरियागंज पुलिस को नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपित स्थानीय चांदपुर भटौरा ग्राम निवासी सुमित शर्मा पुत्र राधेश्याम की तलाश थी। गुरुवार की सुबह थानाप्रभारी बिलरियागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह को सूचना मिली कि उक्त आरोपी क्षेत्र के गोरिया बाजार में मौजूद है और कहीं भागने की फिराक में है। पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश देकर वहां मौजूद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।