अबीर लगाने पर किया हमला, अधेड़ जख्मी

Youth India Times
By -
0



दो अन्य स्थानों पर हुई मारपीट मां-बेटी समेत तीन घायल
-वेदप्रकाश सिंह 'लल्ला' 
आजमगढ़। सोमवार की शाम जब लोग होली पर्व की खुशियां मना रहे थे। इसी दौरान तीन स्थानों पर हुई मारपीट में मां/बेटी समेत चार लोग घायल हो गए। एक स्थान पर मनबढ़ों ने अबीर लगाने पर अधेड़ व्यक्ति को मार पीट कर अधमरा कर दिया।
बरदह थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव में सोमवार की सुबह 55 वर्षीय मोहनलाल पुत्र बिहारी ने गांव के ही एक व्यक्ति को अबीर लगा दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। दोपहर में मोहनलाल गांव के सिवान से शौच कर घर लौट रहा था। तभी रास्ते में दूसरे पक्ष ने उस पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से रेफर कर दिए जाने पर घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कंधरापुर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव में सोमवार की शाम दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष की मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना का कारण जमीनी विवाद बताया गया है। घायलों में चंद्रकला (45) पत्नी उमाकांत व उसकी 15 वर्षीय पुत्री रवीना का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इसी क्रम में अतरौलिया थाना क्षेत्र के करमैनी गांव में सोमवार की शाम पुरानी रंजिश के चलते विपक्षियों ने 20 वर्षीय अर्जुन पुत्र जियालाल को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल अर्जुन जिला अस्पताल में उपचाराधीन है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)