आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के गूजरपार स्थित तमसा नदी पुल के समीप शनिवार की सुबह 11 बजे दो आटोरिक्शा की आमने-सामने टक्कर हो गई। एक वाहन खाई में पलट गया। दोनों में कुल सवार आठ लोग घायल हो गए। खाई में पलटे वाहन में सवार कौड़िया गांव निवासी नदीम (20) पुत्र नेहाल अहमद, उनकी मां नजमुन्निसा, बहन नगमा खातून (16), जहीन (10) पुत्र महताब, सूबी अंजुम पुत्री हनीफ उस समय जीयनपुर क्षेत्र में आयोजित किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। वहीं दूसरे आटो रिक्शा में सवार बिलरियागंज थाना क्षेत्र के ग्राम दोरजी निवासी गौरी यादव (40), फरहान (20) पुत्र इरशाद, नेसार (50) मोहम्मदाबाद, मऊ स्थित रिश्तेदारी में जा रहे थे। आटो पलटने से घायल पांच लोगों को मौके पर पहुंचे शोएब ने ग्रामवासियों के सहयोग से मोहम्मदाबाद स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि दूसरे आटो में सवार तीन लोगों को मंडलीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।