-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। रानी की सराय थाने की पुलिस ने क्षेत्र से तीन दिन पूर्व अगवा की गई 16 वर्षीय किशोरी को बरामद करते हुए उसे बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया। रानी की सराय थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया है कि बीते 19 मार्च की रात क्षेत्र के कोईलारी खुर्द गांव का रहने वाला सचिन कुमार पुत्र रविंदर उसकी 16 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। इसी बीच रानी की सराय थाना प्रभारी दिलीप कुमार सिंह को जरिए मुखबिर सूचना मिली की अगवा की गई किशोरी व अपहर्ता दोनों क्षेत्र के शंकरपुर चेकपोस्ट पर मौजूद हैं और कहीं भागने की फिराक में है। सटीक सूचना मिलने पर पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची और मुखबीर द्वारा बताई गई हुलिया के आधार पर दोनों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस बरामद की गई किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजने की तैयारी में जुटी थी।