फरार चल रही सास की तलाश में जुटी पुलिस -वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जहानागंज थाने की पुलिस ने बुधवार की दोपहर दहेज हत्या के मामले में वांछित पति व ससुर को उनके आवास पर दबिश देकर अपनी गिरफ्त में ले लिया। इस मामले में वांछित सास की तलाश जारी है। मेंहनगर थाना क्षेत्र के विजयीपुर ग्राम निवासी लाली देवी पत्नी बुद्धू यादव ने विगत 23 मार्च को जहानागंज थाने में क्षेत्र के कलीजपुर ग्राम निवासी दामाद राधेश्याम यादव व उसके पिता बिरेंद्र यादव एवं माता उर्मिला देवी के खिलाफ दहेज के चलते बेटी सरिता को जहर देकर मार डालने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। बुधवार की दोपहर पुलिस ने कलीजपुर ग्राम निवासी विरेंद्र यादव के घर दबिश दी। पुलिस ने वहां मौजूद विरेंद्र यादव व उसके पुत्र राधेश्याम को अपनी गिरफ्त में ले लिया। इस मामले में फरार चल रही उर्मिला देवी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।