आजमगढ़: जब तक मांगें पूरी नहीं होती तब तक जारी रहेगा आन्दोलन-पंकज सिंह
By -Youth India Times
Saturday, March 20, 2021
0
-शैलेन्द्र शर्मा आजमगढ़ जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर माध्यमिक शिक्षक संघ ने अनिश्चितकालीन धरना दिया और कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक को मांग पत्र देने के बाद भी अब तक कार्यवाही नहीं हुई है, अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो उनका या अनिश्चितकालीन धरना अनवरत जारी रहेगा। आजमगढ़ जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षक और कर्मचारी की समस्याओं को लेकर 1 मार्च को जिला विद्यालय निरीक्षक को एक मांग पत्र सौंपा था 15 दिन बीत जाने के बाद भी उसका निस्तारण न होने पर माध्यमिक शिक्षक संघ के लोग अनिश्चितकालीन धरने पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर बैठे हैं। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री पंकज सिंह का कहना है कि शिक्षक और कर्मचारी की समस्याओं को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक को 1 मार्च को एक मांग पत्र सौंपा था 15 दिन बीत जाने के बाद भी जब उसका निस्तारण नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक से यह कहा गया था कि अगर निस्तारण के लिए कोई परेशानी हो तो वह संगठन के प्रतिनिधियों को बुलाकर वार्ता कर लें लेकिन उन्होंने हमारी लंबित समस्याओं को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता है तब तक उनका अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।