आजमगढ़ : घटिया सामग्री का प्रयोग करने पर ग्रामीणों ने रोका स्कूल व आंगनबाड़ी भवन का निर्माण

Youth India Times
By -
0




आजमगढ़। शिक्षा क्षेत्र सठियांव के ग्राम पंचायत कौड़िया में शासन द्वारा स्वीकृत प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी भवन के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए रविवार को ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए निर्माण कार्य रोक दिया और निर्माण की जांच कराने की मांग की। ग्रामीणों का विरोध देख काम रहे मजदूर वहां से चले गए।
ग्रामीणों ने नारे लिखी तख्तियां ले रखी थी और निर्माण शुरू होते ही वहां धमक पड़े। बता दें कि ग्राम पंचायत कौड़िया में 11 लाख 42 हजार की लागत से प्राथमिक विद्यालय और इसी से सटे आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि शासन द्वारा स्वीकृत नक्शे व मानक के अनुरूप निर्माण कार्य नहीं हो रहा है। तीसरे दर्जे की ईंट व सफेद बालू का प्रयोग किया जा रहा है। यदि यहां के प्रधानाध्यापक द्वारा भवन का निर्माण कराया जाता तो ठीक होता। ग्रामीणों ने बताया कि भवन प्रभारी बाहरी हैं। विरोध करने वाले सुरेंद्र यादव, झिनक, गुलाब, बालकिशुन, संदीप, सुरेंद्र, जितेंद्र चौहान, दशरथ, केशव, अजय, हरिकेश, रविद्र, श्यामलेश आदि ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जांच की मांग की है। चेताया कि यदि जांच नहीं हुई तो जिलाधिकारी के समक्ष धरना-प्रदर्शन को बाध्य होंगे। दूसरी ओर जिस स्थान पर आंगनबाड़ी केंद्र बनाया जा रहा है वह खेल मैदान के लिए सुरक्षित है। इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारी क्षमा शंकर पांडेय का कहना है कि शिक्षा क्षेत्र जेई लोकेंद्र प्रजापति से जांच करवा कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)