आजमगढ़: महाशिवरात्रि को लेकर गौरीशंकरघाट शिवालय में किया जा रंग रोगन
By -
Wednesday, March 03, 2021
0
आजमगढ़। महा शिवरात्रि को लेकर शिवालयों की साफ-सफाई और सजावट का काम तेज हो चला है। शिव सेवा समिति द्वारा महा शिवरात्रि की तैयारी को लेकर गौरीशंकर घाट स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर की साफ-सफाई व रंग रोगन का कार्य आस्थापूर्वक किया जा रहा है। बता दें कि समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां आपसी सहयोग से जोरों पर शुरू कर दी गई है। महा शिवरात्रि के मौके पर शहर के प्राचीन गौरीशंकरधाट पर द्वादश ज्योतिर्लिंग मन्दिर पर शाम 5 बजे से शिव श्रृंगार का मनोहर रूप पुष्प द्वारा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा शिव सेवा समिति के व्यवस्थापक पंकज पाण्डेय दे दी ।प्रस्तुत भंवरनाथ, शंकर जी तिराहा, सिधारी शंकर जी तिराहा स्थित शिवालय पर भी हजारों शिवभक्त पूजा-अर्चना करेंगे। इन मंदिरों की साफ-सफाई का काम तेजी से चल रहा है।
रात्रि में पूजा का समय-रात्रि प्रथम प्रहर पूजा समय- 11 मार्च को 06 बजकर 27 मिनट से लेकर 9 बजकर 29 मिनट तक। रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा समय- 11 मार्च को 9 बजकर 29 मिनट से लेकर 12 बजकर 31 मिनट तक। रात्रि तृतीय प्रहर पूजा समय - रात को 12 बजकर 31 मिनट से लेकर 03 बजकर 32 मिनट तक। रात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा समय- रात 03 बजकर 32 मिनट से लेकर 06 बजकर 34 मिनट तक।
Tags: