-शुभम मद्देशिया आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम धर्मा पट्टी मंे नवनिर्मित मकान की छत पर पानी डालते समय बिजली तार की चपेट में आने से 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मदन पट्टी निवासी लालमन पुत्र रामप्रसाद धर्मा पट्टी में बन रहे नवनिर्मित मकान की छत पर पानी डालने का काम कर रहा था। छत के ऊपर से बिजली का तार गया हुआ था जिसके चपेट में आने से लालमन बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। मृतक घर का एकलौता कमाने वाला व्यक्ति था। इस घटना से पूरे परिवार का परवरिश करने वाले का साया उठ गया। मृतक के पास 5 बच्चे है जिनमें सौरव 12 वर्ष, अंगद 8 वर्ष, साजन 6 वर्ष, ज्योति 16 वर्ष, संध्या 7 वर्ष के हैं। इस दुर्घटना से आहत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर थानाध्यक्ष अतरौलिया पंकज पांडेय पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडे ने बताया कि मृतक के पिता की तरफ से तहरीर प्राप्त हो चुकी है।