आज़मगढ़ : धारदार हथियार से पति की गला रेतकर हत्या, पत्नी घायल
By -Youth India Times
Wednesday, March 31, 2021
0
आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के भगत पुरवा अमिलो में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने सो रहे दंपती पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। बदमाशों ने जहां पति की गला रेत कर हत्या कर दी वहीं पत्नी को भी चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल पत्नी द्वारा शोर मचाने के बाद जब तक परिजन आते बदमाश भाग चुके थे। जानकारी के अनुसार दिनेश राम 32 पुत्र विसुनदेव और उसकी पत्नी बीना 28 साल खाना खाने के बाद छत पर सोने चले गए। रात करीब 1 बजे अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया। बदमाशों द्वारा पति की गला रेत कर हत्या कर दी गई, वहीं पत्नी पर भी चाकू मारकर घायल कर दिया। पत्नी द्वारा शोर मचाने पर जब तक परिजन आते बदमाश भाग चुके थे। घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और घायल पत्नी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया।