आजमगढ़: अज्ञात युवक का अधजला शव बरामद

Youth India Times
By -
0



 
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बढ़या बाजार के समीप स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास गुरुवार कि सुबह अज्ञात युवक का अधजला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान में जुटी लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। घटनास्थल के समीप मिले खाली डिब्बे और उससे उठ रही गंध के चलते अनुमान लगाया गया कि मृतक के शरीर पर पेट्रोल डाला गया है। इस घटना को लेकर लोग हत्या और आत्महत्या के बीच कयास लगा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने नजदीक स्थित ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों व अन्य लोगों से मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी। अनुमान लगाया गया कि मृतक कहीं और का रहने वाला है। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)