आजमगढ़: बढ़ रही मंहगाई पर कोई नियंत्रण नहीं-रामप्यारे

Youth India Times
By -
1 minute read
0

पेट्रो मूल्यों में हो रही बेतहाशा बढ़ोत्तरी को लेकर प्रसपा प्रतिनिधिमण्डल ने सांसद संगीता को सौंपा ज्ञापन
आजमगढ़। देश में लगातार बढ़ रहे डीजल पेट्रोल के दामों को लेकर शनिवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के जिलाध्यक्ष रामप्यारे यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लालगंज सांसद संगीता आजाद के आवास पर पहुंच कर प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने मांग किया कि आम जनमानस के लिए बढ़ती मंहगाई खतरा है इस पर रोक लगायी जाय।
जिलाध्यक्ष रामप्यारे यादव ने कहाकि लाकडाउन की वजह से समाज का हर तबका निराश है क्योंकि उसे अभी भी सही ढ़ंग से रोजगार नहीं मिल पा रहा है और मंहगाई बढ़ती जा रही है। दिन प्रतिदिन बढ़ रहे डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस के दामों ने सबकी कमर तोड़ दी है। इसके अलावा देश का अन्नदाता तीन महीने से ज्यादा समय से दिल्ली में सत्याग्रह पर बैठा है इनकी भी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। सरकार का बढ़ रही मंहगाई पर कोई नियंत्रण नहीं है। स्थानीय प्रशासन व थानों का हाल यह है कि हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है। गरीब व मध्य वर्गों के लिए सस्ती व प्रभावी चिकित्सा व्यवस्था का अभाव है। उन्होने कहाकि पिछले एक साल में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम घटे है बावजूद इसके भारतीय बाजार में तेल की कीमते आसमान छू रहे है। डीजल और पेट्रोल के दामों में वृद्धि का सीधा असर आम जनमानस और अन्नदाता पर पड़ता है। इससे हर तरह की लागत में वृद्धि होती है और जरूरत की हर चीजें मंहगी हो जाती है। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला महासचिव आनन्द उपाध्याय, ओंकार नाथ तिवारी, मनीष यादव, रामलखन यादव, जवाहिर यादव, सीताराम यादव, जयप्रकाश यादव एडवोकेट, सुरेन्द्र चैहान, रोहित यादव, जेपी यादव, राजू आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 7, April 2025