आजमगढ़: दु‌र्व्यवहार पर ग्राम पंचायत अधिकारी शांति शरण सिंह निलम्बित

Youth India Times
By -
0


आजमगढ़। विकास भवन के कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार के प्रकरण में शुक्रवार की देर शाम ग्राम पंचायत अधिकारी शांति शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई हो गई है। मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला की संस्तुति पर डीपीआरओ लालजी दूबे प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर ग्राम पंचायत अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए विकास खंड तरवां मुख्यालय से संबद्ध कर दिया। पूरे प्रकरण की जांच के लिए अपर जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत दर्वे को जांच अधिकारी नामित किया है। निर्देशित किया है कि तीन सप्ताह के अंदर आरोप पत्र तैयार कर डीपीआरओ कार्यालय में प्रस्तुत करें।
डीपीआरओ ने बताया कि सीडीओ की तरफ से प्रेषित पत्र में ग्राम पंचायत अधिकारी शांति शरण सिंह द्वारा प्रधान सहायक लालबिहारी, सफाई कर्मचारी फखरे आलम और धर्मेंद्र यादव के साथ दुव््र्यवहार का उल्लेख करते हुए तत्काल प्रभाव से कार्रवाई कर अवगत कराने का निर्देश दिया गया है। बीच बचाव करने गए प्रशासनिक अधिकारी रामजनम रावत के साथ ही भी अभद्रता की गई है। कर्मचारी नियमावली का घोर उल्लंघन के कारण ग्राम पंचायत अधिकारी प्रथम दृष्टया दोषी हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)