आजमगढ़: अंगद हत्याकांड का दूसरा आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Youth India Times
By -
0




-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र में बीते 8 मार्च की रात शराब सेल्समैन अंगद यादव की हत्या में वांछित दूसरा आरोपी बुधवार की शाम मुबारकपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
गौरतलब है कि बीते 8 मार्च की रात मुबारकपुर थाना अंतर्गत नीबी गांव के पास शराब दुकान के सेल्समैन बम्हौर ग्राम निवासी अंगद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में मृतक पक्ष की ओर से इंद्रजीत यादव द्वारा स्थानीय थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया। घटना की जांच में जुटी पुलिस को वारदात में शामिल कुछ लोगों के नाम प्रकाश में आए। हत्यारोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने दो दिन पूर्व इस वारदात में शामिल एक आरोपी को धर दबोचा। जबकि दो अन्य आरोपी फरार चल रहे थे। बुधवार की शाम थाना प्रभारी मुबारकपुर अखिलेश कुमार मिश्र को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि अंगद हत्याकांड में शामिल एक अन्य आरोपी सठियांव बाजार में स्थित जहानागंज मोड़ के पास मौजूद है। सटीक सूचना मिलने पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश देकर चिन्हित किए गए युवक को काबू कर लिया। पकड़ा गया आरोपी शिवानंद उर्फ सोनू चैबे पुत्र जयनाथ चैबे जहानागंज थाना क्षेत्र के कारीसाथ गांव का निवासी बताया गया है। इस मामले में पुलिस अभी एक अन्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)