आजमगढ़, 22 मार्च। सठियांव ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बिहरोजपुर के प्रांगण में सोमवार को शिक्षक और बच्चों के साथ पानी बचाओ को लेकर जागरूक किया गया। शपथ भी लिया गया। ग्राम विकास अधिकारी कीर्तिका यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जल संसाधन पानी के वह स्रोत हैं जो मानव के लिए उपयोगी हों या जिनके उपयोग की संभावना हो। पानी के उपयोगों में शामिल हैं कृषि, औद्योगिक, घरेलू, मनोरंजन हेतु और पर्यावरणीय गतिविधियों में। वस्तुतः इन सभी मानवीय उपयोगों में से ज्यादातर में ताजे जल की आवश्यकता होती है। जल को ऐसे ही व्यर्थ गवाएंगे, फिर आने वाले कल में अपनी प्यास कैसे बुझाएंगे। इस अवसर पर आलोक पाण्डेय ने कहा कि सभी ग्रामवासियों से आग्रह है कि पानी को बचाएं क्योंकि जल है तो कल है जल ही जीवन हैं। इस अवसर पर बच्चो के साथ प्रधानाचार्य नरेंद्र यादव, सेफाली, जितेन्द्र राम, जितेन्द्र यादव, सुनीता, विद्या, विन्धयाचल आदि उपस्थित थे।