आजमगढ़: फाल्गुन उत्सव में कलाकारों ने बिखेरा अपनी आवाज का जादू

Youth India Times
By -
0



आजमगढ़ : श्री राणी सती श्याम भक्त मंडल द्वारा आठवरिया मैदान में फाल्गुन उत्सव का भव्य आयोजन किया गया । रविवार की सायंकाल आयोजित इस कार्यक्रम में खाटूधाम व कोलकाता से आए भजन गायक कलाकारों ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा, उधर दिल्ली से आए कलाकारों ने खाटू वाले श्याम प्रभु के साथ-साथ दादी रानी सती मेरी पुर बालाजी की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की । इस अवसर पर मंडल द्वारा भक्तों के लिए भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया ।



उत्सव का शुभारंभ सायंकाल सत बजे ज्योत प्रज्ज्वलित कर किया गया । खाटूधाम से पधारे भजन गायक पप्पू शर्मा ने "खाटू की गलियां तंग हो गई मेरे सांवरे के संग हो गई" "लड्डू गोपाल मेरा लड्डू गोपाल" "पता नहीं जी कौन सा काम किया है खाटू विच जनम दिया है" "फागण जब जबआवे तेरी याद सतावे सांवरिया प्यारी लागे खाटू नगरिया तथा "तेरे चरणों में सांवरिया मेरी सिल्वर जुबली हो गई" जैसे भजनों से भक्तों को खूब रिझाया । पूर्व मंत्री सदर विधायक दुर्गा प्रसाद में पप्पू शर्मा का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया व भव्य आयोजन के लिए मंडल के सदस्यों को बधाई दी।
रात दस बजे जब भजन गायक सम्राट संजय मित्तल सर्वप्रथम प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश व अन्य देवी देवताओं की वंदना की और भक्तों का अभिनंदन किया। उन्होंने "परिवार मेरा तेरे हवाले खाटू वाले ओ खाटू वाले" "जिस पर तेरी नजर है उसको फिर कैसा डर है" "सुन के तेरी पुकार श्याम आएंगे दौड़े हिम्मत ना हार श्याम आएंगे नीले पर सवार" "खाटूवाला है हम जैसे दिनों का आधार" "हर कदम सावरा मेरे साथ है" "कदम कदम पर रक्षा करता घर-घर करता उजाला खाटू वाला वो खाटू वाला" "हर कदम जब सांवरा मेरे साथ है" आदि एक से एक रसीले भजनों से भक्तों को झूमने नाचने पर विवश कर दिया। भजनों का यह सिलसिला रात एक बजे तक चलता रहा, इसके बाद भक्तों ने फूलों की होली खेली प्रभु व आरती तथा प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
मंडल के मंत्री परितोष रुंगटा ने बताया कि आगामी 21 मार्च को दिन में दस बजे नगर स्थित मारवाड़ी धर्मशाला से निशान यात्रा का आयोजन किया गया है जो नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई नगर कोतवाली के बगल में बिन्नानी गार्डन जाकर समाप्त होगी। इस अवसर पर शोभित अडूकिया, सौरभ डालमिया, परितोष रुंगटा, अभिषेक खंडेलिया, नवल किशोर डालमिया, भोला जालान, अशोक रूंगटा, मनोज खेतान, प्रदीप बैरसिया, नीरज गोयंका, अजय यादुका, विजय, अमित गोयल, अनूप अग्रवाल के साथ वाराणसी गाजीपुर व मऊ मंडल के सदस्य गण उपस्थित रहे। नगर क्षेत्राधिकारी ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)