आजमगढ़: हत्यारों को गिरफ्तारी को लेकर चौहान समाज ने किया प्रर्दशन
By -
Friday, March 19, 20212 minute read
0
आजमगढ़। मेहनाजपुर थाना पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों के साथ न्याय न किये जाने से आक्रोशित जनता क्रांति पार्टी (भारतीय) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह चैहान द्वारा कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी (एडिशनल एसपी) ने पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित पत्रक लेकर एक सप्ताह के अंदर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। सौंपे गये पत्रक में मेहनाजपुर थाना के मऊ परासिन गांव निवासी जोखू चौहान पुत्र रामकरन चैहान ने आरोप लगाया कि बीते 10 मार्च 2021 को मेरे पुत्र रंजीत चौहान की हत्या कर लटका दिया गया। मौके से उसकी मोबाइल भी बरामद की गयी लेकिन दस दिन बीत जाने के बाद भी कार्यवाही नहीं हुई। पीड़ित के परिजनों ने पुलिस की भूमिका को संदिग्ध बताया।
Tags: