लखनऊ को कर्मक्षेत्र बनाने वाले जिले के पत्रकार प्रमोद श्रीवास्तव के निधन से पत्रकार जगत में शोक -वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला' आजमगढ़। अभी हाल ही में लखनऊ में संपन्न हुए मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन के चुनाव में कार्यकारी सदस्य पद पर निर्वाचित हुए जनपद के युवा पत्रकार प्रमोद श्रीवास्तव अब इस दुनिया में नहीं रहे। लखनऊ से प्राप्त जानकारी के अनुसार संगठन चुनाव के दौरान ही सर्दी और बुखार की शिकायत होने पर प्रमोद जी अपना ईलाज करा रहे थे। इधर 2 दिनों से उनकी हालत काफी गंभीर हो गई। ईलाज के लिए उन्हें लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। उपचाराधीन बालसखा प्रमोद होली त्यौहार से पूर्व हम सभी को छोड़कर सदा सदा के लिए इस दुनिया से दूर हो गए। इस दुखद जानकारी के बाद जनपद के पत्रकार जगत में शोक की लहर व्याप्त है। बताते चलें कि आजमगढ़ शहर के एलवल मोहल्ले के रहने वाले प्रमोद श्रीवास्तव ने लखनऊ यूनिवर्सिटी में स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद पत्रकारिता को अपना कर्मक्षेत्र बनाया और कई मुकाम हासिल किए थे। लखनऊ के पत्रकार पुरम क्षेत्र में वह परिवार सहित रहते थे। चुनाव जीतने के बाद उन्होंने होली के अवसर पर परिवार सहित घर आने का वादा किया था लेकिन ईश्वर को शायद यह मंजूर नहीं था। दिवंगत प्रमोद को न्यूज़ इंडिया न्यूज़ पोर्टल की ओर से अश्रुपूरित श्रद्धांजलि।