मथुरा-वृंदावन में बारिश का कहर, प्रवेश द्वार गिरे, कई घायल

Youth India Times
By -
0



मथुरा। दिल्ली-एनसीआर के बाद मथुरा-वृंदावन में भी मौसम का मिजाज मंगलवार की रात अचानक बदल गया। तेज आंधी के साथ आई मूसलाधार बरसात से कुंभ मेला क्षेत्र में लगे शिविरों में भारी नुकसान हुआ है। यहां कई शिविरों के प्रवेश द्वार धराशायी हो गए। वहीं बिजली के कई खंभे भी टूट गए हैं। कुंभ क्षेत्र अंधकार में डूब गया है। प्रशासन राहत कार्य में लगा हुआ है।
मंगलवार रात करीब 9 बजे अचानक तेज आंधी के साथ मूसलाधार बरसात कुंभ मेला क्षेत्र में आफत बनकर आई। इसके चलते अखिल भारतीय तेरह भाई त्यागी खालसा का 5 मंजिला प्रवेश द्वार गिर गया। इसकी चपेट में आकर अखिल भारतीय पंच दिगंबर अखाड़ा भी टूट गया। वहीं बिजली के 2 खंभे भी गिर गए। साथ ही निगम की कूड़ा गाड़ी टेम्पो भी दब गया। इसमें चालक बाल बाल बच गया। वहीं नरोत्तम नगर, अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा, घमंददेवाचार्य खालसा, श्रीजी बाबा नगर आदि के प्रवेश द्वार और दर्जनों होर्डिंग्स भी धराशायी हुए हैं।
आंधी बरसात के बाद पूरे कुंभ मेला क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद कर दी गयी है। बताया जा रहा है कि कुंभ मेला क्षेत्र में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। इस समय कुंभ मेला क्षेत्र अंधकार में डूबा हुआ है।
प्रवेशद्वार गिरने से 60 वर्षीय एक महिला दबकर घायल हुई है। उसे जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है। वहीं नगर निगम की गाड़ी का ड्राइवर और प्रेमवती, विवेक कुमार, चालक प्रताप सिंह आदि भी घायल हुए हैं।
एसपी सुरक्षा रोहित मिश्रा के अनुसार मंगलवार शाम को आए आंधी बारिश में कुंभ मेला क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक शिविरों के प्रवेश द्वार धराशायी हुए हैं। कोई जनहानि नहीं हुई है। एक प्रवेश द्वार के नीचे दबी नगर निगम की गाड़ी को काफी प्रयास करके निकाल लिया गया है।
इससे पहले दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। दिल्ली के कई इलाकों के अलावा, नोएडा, गाजियाबाद आदि में बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में आमतौर पर बादल छाए रहने और फिर शाम को हल्की बारिश या बूंदा-बांदी का पूर्वानुमान लगाया था।
रिपोर्ट्स के अनुसार, बूंदाबांदी देर रात दिल्ली के अशोकनगर, जनपथ, गाजियाबाद के इंदिरापुरम, नोएडा के कई सेक्टरों आदि में हुई। उधर, गाजियाबाद के विभिन्न इलाकों में आंधी-तूफान से बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। रात नौ बजे के लगभग चली तेज हवा व बारिश के साथ शहर के राजनगर एक्सटेंशन, नंदग्राम संजयनगर, नवयुग मार्केट आदि हिस्सों में बिजली गुल रही। रात का समय होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
दफ्तर से लौट रहे लोगों को भी घर पहुंचने में दिक्कत हुई। मौसम ठीक होते ही आपूर्ति शुरू हो गई। विद्युत निगम के अधिकारियों ने बताया कि तेज आंधी-तूफान को देखते हुए कुछ हिस्सों में थोड़ी देर के लिए शटडाउन किया गया। बाद में सभी जगह आपूर्ति चालू कर दी गई।
भारतीय मौसम विभाग ने कुछ देर पहले दिल्ली-एनसीआर, यूपी के पश्चिमी इलाकों में बारिश और आंधी-तूफान की जानकारी दी थी। आईएमडी ने ट्वीट कर बताया था, ''अगले 2 घंटों के दौरान राया, हाथरस, अलीगढ़, मोदीनगर, पिलखुआ, हापुड़, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, गलौटी, सियाना, अतरौली आदि जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।''

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)