पकड़े गए लोगों में गोमांस कारोबार गिरोह का सरगना भी शामिल -वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 24 घंटे के भीतर पुलिस ने अवैध असलहों के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। सरायमीर थाने की पुलिस ने शुक्रवार की शाम क्षेत्र भ्रमण के दौरान पूना पोखर ग्रामसभा अंतर्गत शाहपुर मोड़ के पास मौजूद गोमांस कारोबार गिरोह के सरगना को काबू में ले लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से 12 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पकड़ा गया गैंग सरगना ताहिर पुत्र इरफान सरायमीर कस्बे के सिराजी का पूरा मोहल्ले का निवासी बताया गया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ गोवध व गिरोहबंद अधिनियम के चार अभियोग पंजीकृत बताए गए हैं। इसी क्रम में मुबारकपुर थाने की पुलिस ने शनिवार की सुबह क्षेत्र के खुझिया- कस्बा सराय मार्ग पर तीन युवकों को संदेह के आधार पर पकड़ा। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से 315 बोर तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में विशाल कुमार पुत्र कैलाश राम, मनीष कुमार पुत्र पकौड़ी राम तथा पवन कुमार पुत्र परदेसी राम जहानागंज थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद (बनकटा) गांव के निवासी बताए गए हैं। इसी क्रम में देवगांव कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र के बरडीहा मोड़ पर मौजूद असलहाधारी युवक को धर दबोचा। पुलिस ने उसके कब्जे से 12 बोर तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पकड़ा गया रामधारी राजभर पुत्र बनारसी क्षेत्र के बसहीं लहुआं गांव का निवासी बताया गया है। गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।