आजमगढ़: सेक्रेटरी ने प्रधान को दी जान से मारने की धमकी

Youth India Times
By -
0



पूर्व में कराये गये कार्यों में घूस मांगने की शिकायत पर नाराज थे सेक्रेेटरी

आजमगढ़। मार्टिनगंज ब्लॉक क्षेत्र के पुरन्दरपुर ग्राम प्रधान सुबाष सरोज से एडियो पंचायत विनय कुमार गौतम द्वारा पुराने कार्यों का पेमेंट कराने के नाम पर 1 लाख 25 हजार रूपये की मांग की गयी। प्रधान सुबाष सरोज ने बताया कि जब हमारे द्वारा सेक्रेटरी विनय कुमार गौतम की शिकायत बीडीओ मार्टिनगंज से की गयी तो सेक्रेटरी विनय कुमार को नागवार लगा। उन्होंने ग्राम प्रधान सुभाष सरोज को जान से मारने की धमकी दी। बता दें कि 13 मार्च को बीडीओ मार्टिनगंज द्वारा विकास खंड कार्यालय ठेकमा में मीटिंग रखी गयी, जिसमे क्षेत्र के कई सेक्रेटरी व पुरन्दरपुर ग्राम प्रधान सुबाष सरोज आये थे। मीटिंग में बीडीओ आजम अली से सेक्रेटरी द्वारा पूर्व में कराए गए कार्यांे की पेमेंट भुगतान कराने के नाम पर 1 लाख 25 हजार घुस मांगने की बात कही। इस बावत बीडीओ द्वारा सेक्रेटरी विनय कुमार को बुलाकर डांट फटकार लगायी गई और दो दिन के अंदर ग्रामसभा पुरन्दर में कराए गए सभी कार्यों के भुगतान करने हेतु आदेश दिए। इस बात से नाराज सेक्रेटरी विनय कुमार ने पुरन्दरपुर ग्राम प्रधान को जान से मारने की धमकी दिया। इस बावत ग्राम प्रधान सुबाष सरोज ने ठेकमा पुलिस चैकी पर प्रार्थना पत्र दिया। चैकी इंचार्ज संजय सिंह द्वारा कई बार सेक्रेटरी विनय कुमार को चैकी ठेकमा जांच के लिए बुलाया गया, मगर वह देर शाम तक नहीं पहुँचे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)