पंचायत चुनाव: आरक्षण लिस्ट में बदलाव के लिए अपनाये ये तरीके
By -
Wednesday, March 03, 20211 minute read
0
लखनऊ। उप्र पंचायत चुनाव के लिए पांच पदों की आरक्षित सीटों के आवंटन की सूची जारी हो गई। इन सूचियों के सार्वजनिक होने के बाद चुनाव लड़ने के ख्वाहिशमंद लोगों में किसी को खुशी मिल रही तो किसी के हिस्से गम आ रहा। आरक्षित और अनारक्षित सीटों के आवंटन की इस सूची में जिसकी मर्जी के मुताबिक सीट आरक्षित हो रही उसके यहां तो खुशियां हैं और जो जिस सीट विशेष से चुनाव लड़ने की तैयारी में था, उसकी सीट किसी अन्य जाति को आरक्षित या अनारक्षित हो गई है तो उसके खेमे में मायूसी का आलम है पर अभी विकल्प बाकी है।
Tags: