आजमगढ़: बहुचर्चित तिहरे हत्याकाण्ड में अभियुक्त को फांसी की सजा

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। जनपद के थाना मुबारकपुर अन्तर्गत ग्राम इब्राहिमपुर भरौलिया में 24/25 नवम्बर 2019 को रात्रि में हुए तिहरे हत्याकांड तीन लोगो की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी जिसमें 4 माह का बच्चा भी सम्मलित था जबकि दो बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। उक्त घटना के खुलासे हेतु पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा उक्त सनसनीखेज हत्या का सफल अनावरण किया गया । विवेचना से मुकदमा में नामित अभियुक्त इम्तेयाज नट की नामजदगी गलत पायी गयी तथा अनावरण से घटना कारित करने वाला अभियुक्त नजीरूद्दीन उर्फ (अउवा पउवा) पुत्र अब्दुल अजीज अंसारी निवासी इब्राहिमपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया। विवेचना के क्रम में भौतिक साक्ष्य एवम् वैज्ञानिक साक्ष्य संकलित किये गये फ्रिगर प्रिन्ट मिलान एवम डीएनए टेस्ट कराया गया, जिससे फारेन्सिक रिपोर्ट से डीएनए एवम् फ्रिगर प्रिन्ट का मिलान हुआ। घटना एक सप्ताह में अनावरण करते हुए मात्र एक सप्ताह के अन्दर आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित करते हुए चार्ज बनवाकर 12 दिवस के अन्दर अभियोन पक्ष के सभी गवाहो के गवाही न्यायालय में कराई गई फ्रिंगर प्रिन्ट एवम् डीएनए परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त करने हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ निरन्तर पैरवी करते हुए परीक्षण परिणाम मगवाकर न्यायालय दाखिल कराया गया। प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर द्वारा सघन पैरवी उपरोक्त मुकदमे में की गयी फलस्वरूप आज 26 मार्च को अभियुक्त नजीरूद्दीन उर्फ (अउवा पउवा) पुत्र अब्दुल अजीजअंसारी निवासी इब्राहिमपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ को न्यायालय द्वारा दोष सिद्ध ठहराते हुए फासी की सजा से दण्डित किया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)