अज्ञात कारणों से विवाहिता ने फांसी को लगाया गले

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-अशोक जायसवाल
बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के बहोरवां खुर्द गांव में मंगलवार की शाम शबीहा (22) पत्नी अशफाक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव पंखे के हुक में दुपट्टा के सहारे अपने घर में लटका पाया गया। घटना की सूचना पर सीओ रसड़ा शिवनारायण वैस, उभांव एसएचओ ज्ञानेन्द्र मिश्र मय पुलिस बल घटना स्थल पहुंच गए। तहसीलदार जितेन्द्र कुमार सिंह की मौजूदगी में शव का पंचनामा किया गया।
मृतका जनपद के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खटंगा खटंगी गांव निवासी रफीक अहमद की पुत्री थी जिसका विवाह 2017 में बहोरवां खुर्द निवासी अशफाक से होना बताया जा रहा है। पुलिस के घटना स्थल पहुंचने से पूर्व मृतका के परिजन वहां से फरार हो चुके थे। उधर सूचना पाकर मृतका के मायके पक्ष के लोग भी वहां पहुंच चुके थे। इस घटना से ससुराल पक्ष का एक युवक इतना विक्षिप्त व आक्रोशित था कि वह मृतका के ससुराल पक्ष के लोगों पर हमले के लिए उतारू था परन्तु पुलिस की सुरक्षा के चलते वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सका था। घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)