आज़मगढ़ : भक्तों द्वारा धूमधाम से निकाली गई खाटूधाम निशान की शोभा यात्रा
By -Youth India Times
Sunday, March 21, 2021
0
आज़मगढ़। फाल्गुन उत्सव के क्रम में श्री राणी सती श्याम भक्त मंडल के तत्वाधान में कटरा स्थित मारवाड़ी धर्मशाला से रविवार को भक्तों द्वारा खाटूधाम के लिए निशान यात्रा निकाली गई। खाटूधाम निशान यात्रा का शुभारंभ ज्योति प्रज्ज्वलन व निशान पूजन के साथ आरंभ हुआ। बाजे गाजे व हाथी घोड़े के साथ निशान यात्रा मारवाड़ी धर्मशाला से निकली सबसे आगे खाटू श्याम प्रभु की मनमोहक नयनाभिराम झांकी उसके पीछे बाबा श्याम की एक से एक भजनों पर नाचते झूमते अबीर गुलाल उड़ाते चल रहे थे। श्याम भक्त अपने अपने घरों के छत से भगवान की झांकी व यात्रा में शामिल भक्तों के ऊपर पुष्प वर्षा की जा रही थी। जहां-जहां भी श्याम भक्त जाते माहौल श्याम माय हो जाता नगर की सड़कें अबीर गुलाल से पट जाती । श्याम भक्तों के स्वागत के लिए जगह-जगह श्याम प्रेमियों ने मिष्ठान, विभिन्न प्रकार के पकवान, कोल्ड ड्रिंक, पानी, चाय, कॉफी, ठंडाई आदि के स्टाल लगाकर स्वागत करते रहे। निशान यात्रा पुरानी सब्जी मंडी, जामा मस्जिद, पुरानी कोतवाली, चौक, मतवारगंज, बड़ादेव होते हुए कोतवाली के बगल में बिंदानी गार्डन पहुंची जहां खाटू श्याम प्रभु की आरती के साथ निशान यात्रा का समापन हुआ यात्रा में शोभित अडूकिया, सौरभ डालमिया, परितोष रुंगटा, अभिषेक खंडेलिया, संजय डालमिया, सीताराम अग्रवाल, संपत शर्मा, विवेक सिंह, प्रत्यूष डालमिया, अभिषेक रुंगटा, नीरज गोयंका, संतोष शुक्ला, गौरव अग्रवाल, अश्वनी गोयल, विजय खेतान, चंदू शर्मा, पारुल रुंगटा, पूजा रुंगटा बबीता जसरासरिया, सविता खंडेलिया, अंजू अग्रवाल, मीरा डालमिया, आदि सहित सैकड़ों भक्त शामिल रहे।