आजमगढ़: प्रशासन ने ढहवाया प्रेस छायाकार की दुकान

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़, 24 मार्च। प्रशासन ने अंततः आज वरिष्ठ प्रेस छायाकार एसके दत्ता की दुकान जिसमें एक समाचार पत्र का कार्यालय संचालित हो रहा था को अवैध करार देते हुए जेसीबी लगा कर ढहवा दिया।
ज्ञातव्य है कि प्रशासन द्वारा पूर्व में उक्त दुकान को अवैध करार देते हुए नोटिस दी गई थी जिस पर पत्रकारों ने जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें अवगत कराया था कि उक्त दुकान नगर पालिका द्वारा आवंटित की गई है और ऐसे में दुकान को गिरवाया न जाए, लेकिन प्रशासन ने अन्ततः उसे गिरवा ही दिया। दूसरी तरफ उप जिला मजिस्ट्रेट सदर द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 133 के अंतर्गत नोटिस देने के उपरांत सड़क पर अतिक्रमण कर बनवाई गई उक्त अवैध दुकान को हटवा दिया गया। इस घटना से पत्रकारों में काफी रोष है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)