इस महीने तीन किलो चीनी पाएंगे कार्डधारक

Youth India Times
By -
0


लखनऊ | अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को पांच से 18 मार्च के बीच राशन वितरण किया जाएगा। इस बार जनवरी से मार्च तक की तीन किलो चीनी भी दी जाएगी। इस संबंध में खाद्य आयुक्त मनीष चौहान ने आदेश जारी कर दिया है। चना, चीनी, मिट्टी तेल व मक्का के वितरण में पोर्टेबिलिटी की सुविधा अनुमन्य नहीं होगी।
दोनों प्रकार के राशन कार्डधारकों को दो रुपये प्रति किलो के हिसाब से गेहूं व तीन रुपये किलो के हिसाब से चावल दिया जाएगा। अन्त्योदय कार्डधारकों को से 18 रुपये प्रति किलो के हिसाब से चीनी दी जाएगी। 26 चिह्नित जिलों में मक्का बांटा जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्रों में अंत्योदय राशन कार्डधारकों को दुकानों में बचा हुआ मिट्टी तेल भी दिया जाएगा। प्राथमिकता उन्हीं कार्डधारकों को दी जाएगी, जिनके पास एलपीजी सिलेण्डर व विद्युत कनेक्शन दोनों की सुविधा नहीं है। मिट्टी का तेल तीन लीटर प्रति राशनकार्ड जिलों में निर्धारित दरों पर किया जाएगा। इसके अलावा बचे हुए चने का भी वितरण निशुल्क किया जाएगा।
ये मिलता है-अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 35 मिलो खाद्यान्न (20 किलो गेहूं व 15 किलो चावल) मिट्टी तेल, चना व चीनी पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किलो खाद्यान्न (तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल)

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)