आजमगढ़। जनपद के निजामाबाद नगर पंचायत के वार्ड दो तिगीपुर मोहल्ला निवासी लक्ष्मीनारायण गोंड (48) पुत्र मेवालाल गौड़ ने शुक्रवार की रात घर पर ही फांसी लगाकर जान दे दी। रात 10 बजे पुत्र होटल से खाना लेकर घर पहुंचा तो जानकारी हुई। परिजन पुलिस को बिना सूचना दिए अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे, इस दौरान पुलिस पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया। लक्ष्मी नारायण पांच वर्ष पहले विदेश में रहकर नौकरी करता था। इधर कई वर्षों से वह नई सड़क पर न्यू कालिका नाम से परिवार के जीविकोपार्जन के लिए होटल चलाता था। परिजनों के अनुसार, रात लगभग 10 बजे होटल से काम समाप्त करके घर पर आए तो कुछ परेशान थे। घर पर अपने कमरे में जाकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया कि उसका बड़ा पुत्र गौतम होटल से पिता के लिए खाना लेकर घर आया तो घटना की जानकारी हुई। मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा था। तीन पुत्र और दो पुत्रियां हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मौत कैसे हुई है। परिजनों के अनुसार, तनाव के चलते ऐसे कदम उठाए हैं। छानबीन की जा रही है।