आजमगढ़। मेंहनगर थाना क्षेत्र के लोहानपुर गांव निवासी बबलू चैहान (7) पुत्र साहिल मंगलवार की दोपहर लगभग ढाई बजे स्कूल से पढ़कर पैदल घर जा रहा था। रास्ते में स्कूल के एक वाहन की चपेट में आने से छात्र की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी समेत भाग गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने खरिहानी-चंडेश्वर मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। एसडीएम मेंहनगर प्रियंका प्रियदर्शनी के आश्वासन पर दो घंटे बाद जाम समाप्त हो गया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। छात्र की मौत से मां चंद्रकला का रो-रोकर बुरा हाल है।