आजमगढ़: आंदोलनरत अधिवक्ताओं के समर्थन में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

Youth India Times
By -
0



आजमगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के चेयरमैन जगदंबिका चतुर्वेदी एडवोकेट के नेतृत्व में कांग्रेस विधि विभाग के पदाधिकारियों ने आजमगढ़ कलेक्ट्रेट के आंदोलनरत अधिवक्ताओं के समर्थन में महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को संबोधित मांग पत्र जिलाधिकारी आजमगढ़ के माध्यम से प्रेषित किया। और उप जिलाधिकारी सदर आजमगढ़ के तत्काल स्थानांतरण की मांग की और कलेक्ट्रेट धरनास्थल पर पहुंच कर अधिवक्ताओं के इस आंदोलन को समर्थन दिया।
कांग्रेस विधि विभाग के चेयरमैन जगदंबिका चतुर्वेदी एडवोकेट ने कहा कि कलेक्ट्रेट के अधिवक्तागण उप जिलाधिकारी सदर द्वारा अधिवक्ताओं के साथ लगातार दुर्व्यवहार एवं उनके नियम विरुद्ध कार्यों से क्षुब्ध होकर कई बार जिलाधिकारी आजमगढ़ से शिकायत किये लेकिन जिलाधिकारी ने भी अधिवक्ताओं की बातों को नजरअंदाज कर दिया। इसे लेकर कलेक्ट्रेट के अधिवक्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल धरने पर चले गये कांग्रेस विधि विभाग उप जिलाधिकारी सदर के अविलंब स्थानांतरण की मांग करता है और कलेक्ट्रेट के अधिवक्ताओं के आंदोलन को पूर्णरूपेण समर्थन करता है। अधिवक्ताओं की मांगे शीघ्र नहीं मानी गयी तो कांग्रेस विधि विभाग बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में बेलाल अहमद एड०, तेज बहादुर यादव एड०, विष्णु दत्त चतुर्वेदी एड०, रजनीश कुमार राय एड०, श्रीकांत दुबेएड०, नजर अब्बास एड०, देवमुनि राजभर एड०, नसीरूद्दीन खान एड०, विनायक जायसवाल एड०, बिंद्रा प्रसाद आर्य एड०, राम अवध प्रजापति एड०, आदि लोग थे

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)