महिला की मौत से आक्रोशित परिजनों के साथ ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

Youth India Times
By -
0


Report- Ashok jaiswal

बलिया।रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के कमतैला चट्टी पर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती मंदा गांव की एक महिला की मंगलवार की रात में मौत हो गई। घटना के बाद दूसरे दिन बुधवार को सुबह छह बजे मृत महिला की शव को लेकर परिजनों के साथ ग्रामीणों ने रसड़ा-नगरा मार्ग पर कमतैला स्थित अस्पताल के सामने चिकित्सक पर कारवाई की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिया। इससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई और आवागमन ठप हो गया। सूचना पाकर एसडीएम प्रभुदयाल, सीओ केपी सिंह व प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को दोषी डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया। उनके आश्वासन पर करीब ढाई घंटे बाद लोगों ने जाम हटाया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि क्षेत्र के मंदा गांव निवासी हर्षनाथ चौहान की पत्नी भागमनी देवी (45 वर्ष) का कमतैला चट्टी पर स्थित बिना किसी बोर्ड व नाम का एक किराए के मकान में चल रहे एक निजी अस्पताल में सात मार्च को अपने बच्चेदानी का आपरेशन कराया गया था। आपरेशन के बाद से ही महिला की तबीयत बिगड़ती गई। बताया जाता है कि दो दिन पहले उसकी हालत ज्यादा खराब हो गई। परिजन उसे फिर उक्त अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसका इलाज चल रहा था।इसी बीच मंगलवार की रात उसकी मौत हो गयी। मौत से नाराज परिजनों के साथ ग्रामीणों ने कमतैला स्थित अस्पताल के पास रसड़ा-नगरा मार्ग पर सड़क जाम कर दिया। मंगलवार की रात महिला की मौत के बाद अस्पताल का चिकित्सक फरार हो गया। परिजनों व ग्रामीणों के आक्रोश की सूचना पाते ही बिना बोर्ड के किराये पर रह रहे डाक्टर ने अपना अस्पताल बंद कर फरार हो गया। कोतवाल नागेश उपाध्याय ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि रसड़ा क्षेत्र ही नहीं बल्कि बिल्थरारोड सहित पूरे जनपद में अवैध तरीके से स्वास्थ्य विभाग की सांठगांठ से निजी अस्पताल, अल्ट्रासाउंड व पैथालॉजी सेंटर संचालित हो रहे हैं। इस दिशा में विभाग आला अधिकारी कारवाई करने से परहेज कर रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)