आजमगढ़: सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य को दी गयी भावभीनी विदाई
By -Youth India Times
Wednesday, March 31, 2021
0
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। माहुल नगर के प्रतिष्ठित अशरफिया इंटर कालेज के प्रधानाचार्य दिलशाद अहमद बुधवार को सेवानिवृत्त हो गये। इस उपलक्ष्य में विद्यालय परिसर में आयोजित विदाई समारोह में उन्हें माला पहनाते समय वहां उपस्थित विद्यालय स्टाफ की आंखे नम हो गई। दिलशाद अहमद जुलाई 1985 में अशरफिया इंटर कालेज में सहायक अध्यापक के पद पर कालेज की प्रबंध समिति ने नियुक्त किया था।उन्होंने थोड़े ही दिनों में अपने कॉलेज के छात्रों के साथ ही साथ क्षेत्र के अविभावकों में एक आदर्श शिक्षक के रूप में पहचान स्थापित की तथा 6 दिसंबर 2017 को वे प्रधानाचार्य के पद पर आसीन हुए।सबसे बड़ी बात उनकी यह थी कि प्रधानाचार्य रहते हुए भी वे कक्षा में जा कर छात्रों को पढ़ाने का काम नही छोड़ा।जिससे उनकी ख्याति में चार चांद लगता रहा और कॉलेज में छात्र संख्या निरंतर बढ़ती रही। विदाई समारोह में उन्होंने कहा कि किसी भी शिक्षक में दूरदर्शिता,छात्रों के प्रति प्रेम,व अविभावकों से अच्छे संबंध की भावना होनी चाहिए।इसी से समाज का भविष्य तय होता है। इसी से छात्रों में शैक्षिक मूल्यों के साथ साथ सामाजिक मूल्य,मानवीय मूल्य और लोकतांत्रिक मूल्यों का विकास होता है। इस अवसर पर कालेज के वरिष्ठ प्रवक्ता अब्दुल हसीब खा, मुसीर अहमद,अशोक सिंह,अदील अहमद,शाहिद अख्तर आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा।