आजमगढ़: हादसे में आशा कार्यकत्री के पति की मौत, दूसरा गंभीर

Youth India Times
By -
0

पूरी रात सड़क पर पड़ा रहा शव और घायल शख्स
आजमगढ़। सरायमीर थाना क्षेत्र में बुधवार की रात में सड़क दुघर्टना में आशा कार्यकत्री के पति की जहां मौत हो गई वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पूरी रात दोनों सड़क पर ही पड़े रहे। सुबह टहलने निकले लोगों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस परिजनों को सूचना दी और घायल को इलाज के लिए भेजा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 
जानकारी के अनुसार, निजामाबाद थाने के सीधा सुल्तानपुर गांव निवासी पप्पू राम(36) पुत्र सुल्चन राम अपने दोस्त सरायमीर थाने के बैसर गांव निवासी संजय(40) पुत्र हरिलाल के साथ बुधवार की रात में बाइक से मंजीरपट्टी गांव में तेरहवीं में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। घर लौटते समय हसनपुर गांव के पास दोनों अज्ञात वाहन के चपेट में आ गए। मौके पर ही पप्पू की मौत हो गई थी। गुरुवार को सुबह मार्निंग वॉक पर निकले लोगों ने देखा।
पुलिस ने मृतक की शिनाख्त होने पर परिजनों को सूचना दी। घायल को जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी सुशीला मिर्जापुर ब्लॉक में आशा कार्यकत्री हैं। मृतक के तीन पुत्र हैं। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)