आजमगढ़: खाद्यान्न कालाबाजारी व गबन में विपणन सहायक सस्पेंड
By -
Friday, March 19, 20211 minute read
0
आजमगढ़। रानी की सराय के पटेल नगर स्थित विपणन गोदाम से खाद्यान्न की कालाबाजारी और गबन के प्रकरण में कार्रवाई तेज हो गई है। एफआरआर के बाद सहायक विपणन अधिकारी बद्री नारायण उपाध्याय को संभागीय खाद्य नियंत्रक ने निलंबित कर दिया है। जबकि केंद्र प्रभारी (क्षेत्रीय विपणन अधिकारी) अवनीश गुप्ता के निलंबन की कार्रवाई खाद्य आयुक्त स्तर पर चल रही है।
Tags: