स्टार चाइल्ड इंग्लिश स्कूल का सपा विधायक आलम बदी ने फीता काटकर किया शुभारंभ
By -Youth India Times
Sunday, March 21, 2021
0
रिपोर्ट रमेश यादव आजमगढ़। निजामाबाद के सहरिया में स्टार चाइल्ड स्कूल का आज सपा विधायक आलम बदी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने युवाओं को संदेश दिये कि युवा पढ़े और आगे बढ़े, हमारे जीवन में पढ़ाई का बहुत महत्व है।
स्टार चाइल्ड इंग्लिश स्कूल के चेयरमैन अबूसाद ने बताया की हमने इस स्कूल में ऐसी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई है जो पूरे जनपद के स्कूलों में नहीं पाएंगे। एलईडी स्क्रीन द्वारा बच्चों को पढ़ाया जा रहा है और खेलकूद की भी व्यवस्था की गई है। अन्य स्कूलों की अपेक्षा कम से कम स्कूल फीस बच्चों से ली जा रही है और वहीं आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को का भी कम फीस पर प्रवेश लिया जायेगा। हमारा संकल्प है बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाना और हम वही करेंगे। आज आप सभी लोगों का मैं धन्यवाद देता हूं जो आज आप लोग हमारे इस स्कूल के शुभारंभ के शुभ अवसर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर मुख्य अतिथि सपा विधायक आलम बदी, राजेंद्र प्रसाद पांडे ,चेयरमैन अबूसाद, महा प्रधान पद के प्रत्याशी अबूसाद उर्फ नन्हे शेख, अर्सलान मोहज्जबी, अफसर शेख, आदि लोग उपस्थित रहे।