आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के पवई मार्ग पर चक मकसूदजहां गांव के पास गुरुवार को सुबह 11 बजे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बेबी (12) पुत्री हरिओम की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृत बालिका आंबेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव की निवासी थी और एक सप्ताह पहले क्षेत्र के चक मकसूदजहां गांव स्थित अपने मौसा बाबूलाल के यहां आई थी। घटना के समय वह मौसा के घर से पैदल ही किसी काम से शहीद की मजार के पास जा रही थी। वह जैसे ही घर से निकलकर सड़क पर आई कि पीछे से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल बालिका को स्वजन जौनपुर जिले के शाहगंज स्थित एक निजी चिकित्सालय ले गए जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे चैकी प्रभारी माहुल शैलेश यादव ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उधर हादसे की जानकारी बेबी के घरवालों की मिली तो उसकी मां मीना देवी व गांव के अन्य लोग चक मकसूदजहां गांव पहुंच गए। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। बेबी तीन भाइयों व दो बहनों में दूसरे नंबर पर थी। पिता हरिओम रोजी-रोटी के सिलसिले में पटियाला रहते हैं।