अतीक अहमद के भाई पूर्व विधायक अशरफ की सात संपत्तियां होंगी कुर्क
By -Youth India Times
Thursday, March 04, 2021
0
प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद के बाद छोटे भाई पूर्व विधायक अशरफ की सात संपत्तियों को कुर्क करने के लिए जिलाधिकारी ने आदेश कर दिया था। धूमनगंज पुलिस ने कुर्की से पहले राजस्व विभाग की टीम के साथ अशरफ की संपत्तियों की पहचान कर ली है। नोटिस बोर्ड भी तैयार है। अब केवल कुर्की की कार्रवाई बची है। पुलिस जल्द ही अशरफ की लाखों की संपत्ति कुर्क करेगी। पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ के खिलाफ धूमनगंज में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है। इसी मुकदमे के तहत पुलिस अशरफ की अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्तियों को कुर्क कर रही है। गैंगस्टर एक्ट के विवेचक सिविल लाइंस इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह ने अशरफ की अवैध रूप से अर्जित चकिया, कसारी मसारी और आसपास के इलाकों में सात संपत्तियां चिन्हित की थी। ज्यादातर प्रॉपर्टी में अशरफ के साथ अतीक अहमद और कई बिल्डरों का नाम शामिल था। कोई भी प्रॉपर्टी अशरफ के नाम पर अकेले नहीं मिली। खाता संख्या 850, 581, 582, 855, 833, 853 और 854 को कुर्क करने के लिए धूमनगंज पुलिस ने राजस्व की टीम के साथ पहचान की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही कुर्की की कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी।