आजमगढ़: शिने महाविद्यालय की प्रबन्ध समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल
By -Youth India Times
Thursday, March 04, 2021
0
गुड्डू जमाली गुट से शिब्ली नोमानी के नवासे के लड़के ने पहली बार भरा पर्चा
आजमगढ़। आज प्रदेश के प्रसिद्ध शिब्ली नेशनल महाविद्यालय आजमगढ़, शिब्ली नेशनल इ0का0 आजमगढ़ तथा उसकी प्रबन्ध समिति दि आजमगढ़ मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी आजमगढ़ की प्रबन्ध समिति के सदस्यों के निर्वाचन हेतु नामांकन का कार्य पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार सुबह 10 बजे से 2 बजे तक कराया गया। इस बीच विद्यालय शिब्ली ने0 महाविद्यालय के 18 पदों के लिए 56, शि0ने0 कालेज के 17 पदों के लिए 52 तथा दि आजमगढ़ मुस्लिम एजूकेशन सोसाइटी के 18 पदों के लिए 55 उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन फार्म जमा किए। कालेज की प्रबन्ध समिति के इस चुनाव को लेकर विगत कई दिनों से काफी गहमा-गहमी देखी जा रही थी। आज नामांकन के अवसर पर चुनाव में भाग लेने वाले अबू सालेह अंसारी, शाह आलम गुड्डू जमाली व शमीम अहमद गुट के साथ ही रिजवान फारूकी, मुनीम शेख मिर्जा एजाज तथा मिर्जा महफूज बेग, अबूसाद उर्फ शमसी गुटों के लोगों ने भी नामांकन में बढ़-चढ़कर भाग लिया। आज के नामांकन की खास बात यह रही कि महाविद्यालय इ0 कालेज तथा उक्त सोसाइटी के सदस्यों के इस चुनाव में शिब्ली नेशनल महाविद्यालय के संस्थापक अल्लामा शिब्ली नोमानी के नवासे (नाती) के लड़के अहमर इसहाक नोमानी ने पहली बार अबू सालेह अंसारी, शाह आलम गुड्डू जमाली गुट से अपना नामांकन पत्र भरा। जिसे लेकर लोगों में उनके प्रति उत्सुकता देखी गई। विदित हो कि उक्त चुनाव के माध्यम से उपरोक्तानुसार पहले सदस्यों का चुनाव होने के उपरान्त सोसाइटी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव आदि कुल 6 पदों के लिए मतगणना के बाद चुनाव कराया जाता है। तत्पश्चात इन चुने हुए पदाधिकारियों द्वारा महाविद्यालय, शिब्ली इ0 कालेज तथा अन्य संस्थाओं का संचालन किया जाता है। इस अवसर पर अबू सालेह अंसारी, शाह आलम गुड्डू जमाली, शमीम अहमद, वसीउद्दीन एडवोकेट, सीए मोहम्मद नोमान, अलाउद्दीन एडवोकेट, मु0 असलम एडवोकेट, अब्दुल मुनीम शेख, रिजवान अहमद फारूकी, अब्दुल्ला (अमिलो), अबरार अहमद, मिर्जा महफूज बेग, अबूसाद शमशी आदि मौजूद थे। इस अवसर पर चीफ एलेक्शन आफिसर शफी अहमद अंसारी ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आज ही पत्रों की जांच कर लेने के बाद दिनांक 5 मार्च को नामांकन पत्रों की वापसी के उपरान्त 7 मार्च 2021 के दिन वोटिंग तथा काउटिंग का कार्य कराया जायेगा।