-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मेघई गांव के पास अवैध असलहा लेकर घूम रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जीयनपुर कोतवाली प्रभारी हिमेंद्र सिंह मंगलवार की शाम अजमतगढ़ तिराहे पर मौजूद थे। इसी दौरान उन्हें जरिए मुखबिर सूचना मिली की दो असलहाधारी युवक क्षेत्र के मेघई गांव की ओर से पैदल आ रहे हैं। सटीक सूचना मिलने पर सक्रिय हुई पुलिस ने जमीन मेघई गांव के पास बताई गई हुलिया के आधार पर पैदल आ रहे दो युवकों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से 12 बोर के दो तमंचे व कारतूस बरामद किए। पकड़े गए आरोपियों में सत्यम सिंह उर्फ गोलू पुत्र जनार्दन सिंह निवासी स्थानीय ग्राम रामपुर तथा दीनबंधु सिंह उर्फ पथरु पुत्र गौकरन सिंह निवासी ग्राम नैठी थाना क्षेत्र मुबारकपुर के निवासी बताए गए हैं। दोनों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।