आजमगढ़: सीमेंटेड शीट हटाकर नकदी सहित लाखों की हुई चोरी
By -Youth India Times
Tuesday, March 16, 20211 minute read
0
आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र के करूई (वनपुरवा) गांव में सोमवार की रात नीम के पेड़ पर चढ़कर एक मकान की सीमेंटेड शीट हटाकर चोरों ने ढाई लाख नकदी समेत लाखों का सामान गायब कर दिया। उस समय गृहस्वामी गांव में ही किसी के घर गए थे और वृद्ध मां एक कमरे में सो रही थीं। लौटने पर दरवाजा खोला तो घटना की जानकारी हो सकी। जानकारी के अनुसार गांव के रत्नाकर यादव ऊर्फ बटोही ने आबादी से बाहर नया मकान बनवाया है। चारो तरफ से दीवार खड़ी करने के बाद सीमेंटेड शीट की छत डालकर उसमें मां के साथ खुद रहते हैं, जबकि परिवार के बाकी सदस्य पुराने मकान में रहते हैं। रात में मां सो रही थीं और वह दरवाजा बंद कर गांव में किसी से मिलने चले गए थे। लौटने पर अंदर गए तो कमरे का दरवाजा खुला देख दंग रह गए। आलमारी खुली हुई थी और उसमें रखी लगभग ढाई लाख नकदी, सोने-चांदी के आभूषण गायब थे। मकान के ऊपर देखने पर पता चला कि सीमेंटेड शीट हटाया गया है। घटनास्थल को देखने के बाद अनुमान लगाया गया कि चोरों ने नीम के पेड़ पर चढ़कर सीमेंटेड शीट हटाकर घर में प्रवेश किया होगा और उसी रास्ते फरार हो गए होंगे। घटना की जानकारी दीदारगंज थाने में दे दी गई है।