आजमगढ़: भाजपा नेता कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने मनाई अपने माता-पिता की पुण्यतिथि
By -Youth India Times
Thursday, March 04, 2021
0
आजमगढ़। पूर्व मंत्री व भाजपा नेता डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा के पिता डॉ पारसनाथ विश्वकर्मा व माता प्यारी देवी की पाँचवी पुण्य तिथि पर गुरुवार को उनके आवास पर माता-पिता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। ततपश्चात बिंद्राबाजार स्थित पारस पेट्रोल पंप व पारस कन्या इंटर कालेज, गल्र्स जूनियर हाई स्कूल पर फल, दूध एवं अन्य खाद्य सामग्री वितरित की गयी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री व भाजपा नेता डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने कहा कि मेरे पिता डॉ पारस नाथ विश्वकर्मा चिकित्साक के साथ-साथ एक सच्चे समाजसेवी भी थे उनके अंदर समाज सेवा की भावना कूट-कूट कर भरी थी। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कई विद्यालयों की स्थापना की और छेत्र के विकास के लिए सदैव लगे रहे। इस अवसर पर डॉ प्रेमचंद्र विश्वकर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरुण विश्वकर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य व पूर्व ब्लॉक प्रमुख ज्योति विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, डॉ राजेंद्र यादव, शिव प्रकाश मोदनवाल उर्फ मुरहा, राजू कनौजिया, राज कुमार यादव, डॉ छोटई यादव, शैलेन्द्र रावत व पेट्रोल पंप व विद्यालय के समस्त स्टाफ आदि लोग उपस्थित रहे।