अजीत हत्याकाण्ड में शामिल शूटर राजेश तोमर गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0


पचास हजार रूपये का था इनामी, दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा

लखनऊ। दिल्ली की स्वरूप नगर पुलिस ने उप्र के पचास हजार रुपये के इनामी बदमाश को रविवार देर रात को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजेश तोमर के तौर पर हुई है। राजेश तोमर लखनऊ में छह जनवरी को पूर्व ब्लाक प्रमुख अजित सिंह की हत्या में शामिल था।
जानकारी के अनुसार रविवार देर रात स्वरूप नगर इलाके में एसएचओ केपी शाह के नेतृत्व में टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान उन्होंने संदिग्ध हालत में एक शख्श को देखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा। पीछा कर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जांच शुरू की। युवक ने अपना राजेश तोमर बताया जिसके कब्जे से एक पिस्टल एवं कारतूस बरामद किया गया। जांच में मालूम हुआ कि राजेश तोमर अलीगढ़ का रहने वाला है और कुख्यात सुनील राठी गिरोह का शूटर है। वह छह जनवरी को पूर्व ब्लाक प्रमुख अजित सिंह की हत्या में शामिल था। इसके बाद से फरार चल रहा था। गौरतलब है कि आउटर नार्थ स्पेशल स्टाफ ने जनवरी में ही अजित सिंह की हत्या में शामिल शूटर गिरधारी उर्फ डाक्टर को शाहाबाद डेरी इलाके से गिरफ्तार किया था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)