दुष्कर्म पीड़िता ने विधानभवन के सामने किया आत्मदाह का प्रयास
By -
Wednesday, March 10, 2021
0
लखनऊ। राजधानी में विधानभवन के सामने बुधवार दोपहर 12 बजे करीब एक महिला ने विधानभवन के गेट नंबर पांच के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। वहीं मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए महिला को बचा लिया। बताया जा रहा है कि महिला सुलतानपुर की रहने वाली है। मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों की सर्तकता की वजह से महिला को आत्मदाह करने से रोका गया। महिला ने आरोप लगाया कि उसने दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन आरोपित को पुलिस ने नहीं पकड़ा। जिससे वो काफी क्षुब्ध है। प्रभारी निरीक्षक थाना हुसैनगंज ने बताया कि मंगलवार को बापू भवन के पास सुल्तानपुर निवासी युवती आई थी।
Tags: