आजमगढ़: परिजनों को कमरे में बंद कर नकदी सहित लाखों के जेवर चोरी
By -Youth India Times
Friday, March 19, 2021
0
आजमगढ़। तहबरपुर थाना क्षेत्र के धनियाकुड़ी रघुनाथपुर गांव में बीती रात चोरों ने परिजनों को कमरे में बंद करके घर रखे जेवरात समेत लाखों रूपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। परिजनों को समय जानकारी जब परिवार का एक सदस्य की नींद खुली तो उसने दरवाजा खोलने गया तो दरवाजा बाहर से बंद पाया। चोरों द्वारा परिवार के हर सदस्य को उनके कमरे के दरवाजे को बाहर से बंद कर घटना को काफी सरलता पूर्वक अंजाम दिया गया। बता दें कि जिस कमरे में बाक्स वगैरह रखे गये थे उस कमरे में कोई नहीं सोया था। जानकारी के अनुसार तहबरपुर थाना क्षेत्र के धनिया कुड़ी रघुनाथपुर गांव में बीती रात चोर जेवरात व नगदी समेट ले गये। चोरों ने घर में सो रहे परिजनों के कमरों में बाहर से दरवाजा बंद कर पूरे इत्मीनान के साथ घटना को अंजाम दिया। परिजनों को घटना की जानकारी रात करीब 1.30 बजे उस समय हुई जब वह अपना दरवाजा बाहर से बंद पाया और उसके उसने शोर मचाया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सिवान में 4 पेटी सूटकेस व अन्य सामान बिखरे पड़े थे। पुलिस के जाने के बाद अन्य सामान व कपड़ों को उठाकर घर ले आए। गृहस्वामी ने बताया कि चोरों ने सोने के दो जोड़ा झाला, एक मांग टीका, दो अंगुठी, एक चैन सहित बीस हजार नकद चोरी किये हैं।