आजमगढ़: गंभीरपुर थानाध्यक्ष पर लगाया विवादित जमीन पर निर्माण करवाने का आरोप
By -Youth India Times
Friday, March 05, 2021
0
आजमगढ़। निजामाबाद तहसील के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के खराटी गांव निवासी रामबक्श ने ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर थानाध्यक्ष पर विवादित जमीन पर जबरदस्ती निर्माण करवाने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है, इसके बावजूद थानाध्यक्ष वहां निर्माण करवा रही हैं। जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के खराटी गांव निवासी रामबक्श ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि उसकी आबादी की भूमि पर पुरानी घरोही है। इस संबंध में न्यायालय में मामला भी विचाराधीन है। मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद थानाध्यक्ष गंभीरपुर उसकी सहन आबादी भूमि पर जबरदस्ती निर्माण करवा रही हैं। पीड़ित ने मांग किया कि जब तक न्यायालय का कोई फैसला नहीं आ जाता है, तब तक वहां हो रहे निर्माण को रोका जाए। पीड़ित ने जिलाधिकारी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।