आजमगढ़: शराबी भतीजे ने किया चाचा को घायल

Youth India Times
By -
1 minute read
0

-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। शराब के लिए पैसा न देने पर भन्नाए कलियुगी भतीजे ने घर के दरवाजे पर सोए चाचा पर लाठियों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घटना अतरौलिया थाना क्षेत्र के करसड़ा गांव में सोमवार की रात घटित हुई। घायल का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
करसड़ा ग्राम निवासी रंजीत (30) पुत्र रामकुमार का आरोप है कि सोमवार की रात करीब 10 बजे उनका भतीजा विनोद पुत्र हीरालाल शराब के नशे में घर पहुंचा। उस दौरान परिवार के सदस्य सो रहे थे। नशे में धुत विनोद ने चारपाई पर सोए चाचा रंजीत को जगाकर उनसे शराब के लिए पैसा मांगा। इनकार करने पर विनोद ने रंजीत पर लाठियों से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल रंजीत को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)