आजमगढ़ : यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता में कई स्कूलों के बच्चों ने लिया भाग
By -Youth India Times
Wednesday, March 24, 2021
0
रिपोर्ट-रमेश यादव आजमगढ़। रोवां में स्थित यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में आज सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता रखी गई। जिसमें आसपास के स्कूलों के कई बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कल वार्षिक उत्सव के मुख्य अतिथि द्वारा प्रथम और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। वाइस प्रिंसिपल निजामुद्दीन ने बताया कि हमारे स्कूल में हर साल वार्षिक उत्सव मनाया जाता है। जिसमें तमाम सम्मानित लोगों को हम लोग आमंत्रित करते हैं लेकिन पिछले वर्ष कोरोना कॉल की वजह से यह उत्सव नहीं मनाया गया, इसलिए इस बार मनाया जा रहा है जिसमें तमाम लोगों को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर एसडीएम निजामाबाद, एसडीएम मेहनगर, एसपी सिटी आजमगढ़, महा प्रधान पद के प्रत्याशी अबूसाद उर्फ नन्हे शेख, विधानसभा अध्यक्ष आरिफ खान, अफसर शेख, अरशद जमाल खान, आदि लोग उपस्थित रहेंगे।