ट्रैफिक पुलिस जवान ने एसपी को वन-वे रूट के विपरीत दिशा से जाने से रोका
By -Youth India Times
Tuesday, March 23, 2021
0
पुलिस को 501 रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया
Report- Ashok Jaiswal
बलिया। पुलिस अधीक्षक ने अपने को वन-वे रूट के विपरीत दिशा से जाने से रोकने वाले ट्रैफिक पुलिस को 501 रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया। इस मामले में ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने उनकी गाड़ी रोक कर उन्हें वन-वे व्यवस्था के नियमों के तहत निर्धारित रूट का प्रयोग करने की सलाह दी थी। मामला जनपद के ओक्टेनगंज चौराहे का है। जहां एसपी विपिन टाडा मंगलवार को वन-वे रूट का जायजा लेने निकले थे। इस दौरान ओक्टेनगंज चौराहा पर तैनात ट्रैफिक पुलिस पुष्पेंद्र सिंह व पीआरडी जवान ने पुलिस अधीक्षक को ओक्टेनगंज चौकी की तरफ से एकल रास्ते से जाने से रोक दिया। उन्होंने एसपी को वन-वे व्यवस्था के नियमों का हवाला देते हुए उन्हे निर्धारित रूट से जाने की सलाह दी। जवानों की सलाह पर एसपी दूसरे रास्ते से निकल पड़े । पुलिस कर्मियों की कर्तव्यपरायणता को देख पुलिस अधीक्षक काफी प्रभावित हुए तथा उन्हें 501 रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया।